मुंबईः वेटरन स्टार और सबके चहीते ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में अभिनेत्री आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अदार जैन और अभिषेक बच्चन आदि शामिल हुए और दुख भरे समय में रणबीर कपूर का साथ दिया.
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए आलिया, करीना और अभिषेक, दी अंतिम विदाई आज सुबह अभिनेता का निधन 67 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में हुआ. अभिनेता काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे.
कई सेलिब्रिटी फोटोग्राफर्स ने अपने सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर के अंतिम यात्रा की वीडियो साझा की है. कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन का ध्यान रखते हुए अंतिम संस्कार में सभी परिवार के सदस्य और दोस्त मास्क और दस्ताने पहने हुए थे.
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए आलिया, करीना और अभिषेक, दी अंतिम विदाई परिवार ने सुबह अपने स्टेटमेंट में कहा था, 'हमारे प्यारे ऋषि कपूर का निधन शांतिपूर्वक सुबह 8:45 मिनट पर अस्पताल में हुआ. उन्होंने 2 साल तक ल्यूकेमिया से अपनी जंग लड़ी. आखिरी वक्त तक उन्होंने मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स का मनोरंजन किया.... उन्हें एक मुस्कान के साथ याद किया जाना चाहिए, न कि आंसुओं के साथ.'
पढ़ें- ऋषि के निधन पर अनिल ने लिखा इमोशनल नोट, कहा- आपके बिना पहले जैसी बात नहीं रहेगी
पत्नी नीतू कपूर आखिरी वक्त में वेटरन स्टार के साथ थीं. ऋषि अपने पीछे बेटे रणवीर और बेटी रिद्धिमा कपूर को अकेला छोड़ गए.
(इनपुट्स- आईएएनएस)