दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया ने पापा के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, रैप-अप हुआ सड़क 2 का शेड्यूल - sanjay dutt

महेश भट्ट की रोमांटिक थ्रिलर 'सड़क' के रीमेक 'सड़क 2' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने पापा महेश भट्ट के साथ काम कर रही हैं. आलिया ने फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

alia

By

Published : Jul 28, 2019, 7:14 PM IST

मुंबईः डायरेक्टर महेश भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2' की शूटिंग का शेड्यूल रैप-अप हो चुका है. फिल्म में काम कर रही एक्टर आलिया भट्ट ने अपने पापा संग शेड्यूल रैप-अप अनोखे अंदाज में किया.


बॉलीवुड का छोटा पैकेट बड़ा धमाका मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली है जिसमें वो अपने पापा और बॉलीवुड के प्रोमिनेंट डायरेक्टर डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ हैं.

आलिया भट्ट जो कि काम को बड़े मजे के साथ करती हैं. अभी ऊटी में अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2' के लिए अपने पापा महेश भट्ट और बड़ी बहन पूजा भट्ट के साथ शूटिंग कर रही थीं. तमिलनाडु जैसे खूबसूरत शहर में कई दिनों की शूटिंग के बाद एक्ट्रेस ने शेड्यूल रैप-अप की जानकारी दी.

पढ़ें- यूट्यूब चैनल लॉन्च करेगी आलिया, फेंस को देंगी ये टिप



26 साल की आलिया ने अपने पापा की एनर्जी का जिक्र करते हुए पोस्ट किया. आलिया ने कहा कि पूरे क्रू को एक साथ मिलाने के बाद भी उनके पापा की एनर्जी ज्यादा है.

हाईवे फिल्म से सुर्खियों में रहीं आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की और कैप्शन दिया, 'शेड्यूल रैप-अप... मेरे नोट सो ओल्ड मैन के पास पूरे क्रू को एक साथ करने के बाद भी ज्यादा एनर्जी है. लव यू डैडी. अनटिल नेक्सट टाइम.'

alia with dad mahesh bhatt



आलिया ने अपनी बहन को भी पीछे नहीं छोड़ा, आलिया ने एक ट्रायो फुटवेयर की फंकी सी पोस्ट शेयर की है जिसमें आलिया ने पिंक फ्लिप-फ्लोप पहना है और पूजा ने मजंटा कलर के शूज पहने हैं.

alia with pooja bhatt


अपकमिंग फिल्म सड़क 2, महेश भट्ट की 1991 की ब्लॉकबस्टर फिल्म सड़क का रीमेक है. ओरिजिनल सड़क में संजू बाबा और सुपर क्यूट आलिया की बड़ी बहन एक्ट्रेस पूजा भट्ट लीड में थे. रीमेक में आलिया और आदित्य रॉय कपूर अहम रोल में हैं.

एक्टर्स, संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म 25 मार्च, 2020 को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details