दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया ने अपने 'लव्ड वन' से कराया हेयरकट, फैन ने पूछा-"क्या वह रणबीर हैं?" - आलिया ने अपने एक ‘लव्ड वन’ से कराया हेयरकट

आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वह अपने नए हेयरकट के साथ नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने बताया कि उनके एक 'मल्टी-टैलेंटेड' प्रियजन ने उनका हेयरकट किया है. जिस पर एक फैन ने पूछा क्या वह प्रियजन रणबीर कपूर हैं?

Alia gets a haircut by her multitalented loved one
आलिया ने अपने एक ‘लव्ड वन’ से कराया हेयरकट, एक फैन ने पूछा-"क्या वह लव्ड वन रणबीर हैं?"

By

Published : May 17, 2020, 5:12 PM IST

Updated : May 17, 2020, 5:27 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रविवार के दिन अपने कटे बालों की तस्वीर साझा की और खुलासा किया कि उनके बाल काटने का यह काम उनके एक 'मल्टी-टैलेंटेड' प्रियजन ने किया है.

आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हां, मेरे बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रियजन के कारण मैं घर पर अपने बाल कटवा सकी हूं, जो उस हर वक्त मेरे साथ मौजूद रहता है, जब मुझे इसकी जरूरत पड़ती है."

आलिया के इस कैप्शन ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या उनके बाल रणबीर कपूर ने काटे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या वह प्रियजन रणबीर है?"

एक अन्य ने लिखा, "हम सभी आपके प्रियजन के बारे में जानना चाहते हैं."

अपने छोटे बालों को फ्लॉन्ट करने के अलावा, आलिया ने यह भी साझा किया कि लॉकडाउन के दौरान वह सही काम करने और खाने से "मजबूत" और पहले से अधिक "फिट" हो गई हैं.

उन्होंने कहा, "60 दिनों के बाद - ज्यादा मजबूत, फिट, रस्सी कूदने में बेहतर, पुशअप्स में बेहतर, दौड़ने के लिए अधिक जुनूनी, सही खाने के लिए सुपर जुनूनी और अगली चुनौती पर वापस आने के लिए इंतजार कर रही हूं."

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया रणबीर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आएंगे.


Last Updated : May 17, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details