मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा चर्चा में है.
जिसके तहत अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड माफिया और इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े खुलासे कर रही हैं.
इस बहस में करण जौहर, सलमान खान, महेश भट्ट के साथ और भी कई लोगों पर निशाना साधा जा रहा है. हालांकि इस पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने सुशांत के निधन के बारे में बोलते हुए बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां और बाहरी लोगों के प्रति उनके रवैये के बारे में सच्चाई उजागर किया है.
कंगना ने कहा, 'बॉलीवुड का नेपोटिज्म रैकेट अब जनता के सामने आ चुका है, फिर भी इस बात पर कोई रोक नहीं है कि उनके अवॉर्ड समारोह एक दूसरे की पीठ थपथपाने के लिए कितना बड़ा घोटाला करते हैं.'
कंगना ने बिना किसी आधार के नामांकन और चयन के अनुचित व्यवहार के बारे में चर्चा की है. उन्होंने स्वीकारा कि दीपिका कम से कम अवॉर्ड पाने की भावना नहीं रखतीं, जब उन्हें 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए अवॉर्ड मिला तो उन्होंने स्वीकारा था कि 'क्वीन' का प्रदर्शन बेहतर था, लेकिन आलिया को 'गली बॉय' में 10 मिनट के रोल के लिए मेन लीड अवॉर्ड स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं थी.
अब कंगना की इन्हीं बातों पर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया ने एक तस्वीर साझा की. जिसमें लिखा है, 'सच तो सच होता है, भले ही कोई इस पर विश्वास न करे. झूठ एक झूठ होता है, भले ही हर कोई इस पर विश्वास करे.'
Image Courtesy : Social Media आलिया के इस पोस्ट को कंगना के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
पढ़ें : सोनू सूद के नाम पर एक शख्स ने खोली वेल्डिंग शॉप, एक्टर की मदद से लौटा था घर
बात करें आलिया के वर्कफ्रंट की तो, वह जल्द ही अपने पापा महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 'सड़क 2' में नजर आने वाली हैं. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.