हैदराबाद :आलिया भट्ट ने फिल्म 'गंगूबाई कठियावाड़ी' के ट्रेलर से धूम मचा दी है. आलिया के अभिनय की फैंस तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं. आलिया के पास कई फिल्में हैं. आलिया साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'आरआरआर' में वह नजर आने वाली हैं. अब खबर है कि आलिया और जूनियर एक और फिल्म करने जा रहे हैं, जिसे साउथ फिल्म निर्देशक कोराताल शिवा डायरेक्ट करेंगे.
एक अंग्रेजी पोर्टल की खबर के मुताबिक, आलिया भट्ट साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर संग दूसरी फिल्म करने जा रही हैं. फिल्म का अभी चालू नाम 'एनटीआर 30' है. इस कमर्शियल फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च या फिर अप्रैल में शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए आलिया ने हामी भर दी है.
'आरआरआर' की प्रमोशन के दौरान आलिया ने कहा था कि फिल्म में उन्हें कम स्पेस मिला है, लेकिन वह साउथ फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करना चाहती हैं. ऐसे में डायरेक्टर कोराताला सिवा की इस अपकमिंग फिल्म में आलिया लीड रोल में होंगी.