दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' की शूटिंग जल्द होगी शुरू - आलिया भट्ट लेटेस्ट न्यूज

'डियर जिंदगी' के बाद शाहरुख खान और आलिया भट्ट फिल्म 'डार्लिंग्स' में साथ नजर आने वाले हैं. लेकिन इस फिल्म में शाहरुख बतौर अभिनेता नहीं बल्कि निर्माता के रूप में फिल्म का हिस्सा होंगे.

Alia Bhatt to star in Darlings produced by SRK, film to go on floors soon
आलिया की फिल्म 'डालिर्ंग्स'की शूटिंग जल्द होगी शुरू

By

Published : Feb 15, 2021, 3:33 PM IST

मुंबई : 'डियर जिंदगी' के बाद शाहरुख खान और आलिया भट्ट 'डार्लिंग्स' के साथ मां-बेटी की एक मजेदार कहानी को बयां करने के लिए साथ आ रहे हैं, लेकिन अभिनेता इस बार एक निर्माता का पदभार संभाल रहे हैं.

शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने पहली बार गौरी शिंदे की 'डियर जिंदगी' में साथ काम किया था, लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी.एक सूत्र के मुताबिक, पूरी फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है. अभी कुछ समय पहले ही आलिया को इसकी कहानी सुनाई गई थी. एक सूत्र ने बताया, 'उन्हें यह बेहद पसंद आई और उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी.'

'डार्लिंग्स' के साथ जसमीत के रेने बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही हैं, जिन्होंने कई फिल्मों पर एसोसिएट डायरेक्टर और चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है और 'फोर्स 2' व 'पति पत्नि और वो' जैसी फिल्में लिख चुकी हैं.

फिल्म में आलिया के साथ-साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार भी हैं. कहा जा रहा है कि यह मां-बेटी की एक प्यारी सी जोड़ी के बारे में एक अजीब कहानी है, जो जिंदगी में पागलपन से भरपूर परिस्थितियों से होकर गुजरती हैं, जिसे पर्दे पर आलिया और शेफाली निभाएंगी.

सूत्र ने कहा, 'यह मुंबई में एक मध्यम वर्गीय परिवार के जीवन पर आधारित है, जिसमें दो महिलाओं के जीवन को दर्शाया गया है, जहां उन्हें असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार मिल जाता हैं.'

पढ़ें : सिद्धांत चतुर्वेदी व मालविका मोहनन स्टारर 'युधरा' का एक्शन से भरपूर टीजर हुआ रिलीज

इस सप्ताह फिल्म की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है. सूत्र बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग 2021 की पहली तिमाही में ही शुरू की जाएगी. फिल्म को इस साल रिलीज किए जाने की भी बात चल रही है. प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है और टीम मुंबई में बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने की तैयारी में है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details