दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गंगूबाई काठियावड़ी' का ट्रेलर हिट होने पर फैंस का धन्यवाद कर बोलीं आलिया भट्ट- 'चांद पर चार...' - आलिया फैंस

फिल्म में आलिया 'माफिया क्वीन' गंगूबाई काठियावाड़ी का किरदार निभाने जा रही हैं. लेखक हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के मुताबिक, गंगूबाई काठियावाड़ी गुजरात के कठियावाड़ की रहने वाली थीं.

alia bhatt
आलिया भट्ट

By

Published : Feb 5, 2022, 4:50 PM IST

हैदराबाद : आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर शुक्रवार (4 फरवरी) को रिलीज हुआ था. ट्रेलर ने रिलीज होते ही बॉलीवुड में धमाका मचा दिया था. आलिया के गंगूबाई किरदार को उनके फैंस से दिल से लगाकर एक्ट्रेस के अभिनय की दिल खोलकर तारीफ की. एक दिन में ट्रेलर करोड़ो व्यूज आए हैं. अब आलिया ने फैंस से मिले इतने अपार प्यार के लिए धन्यवाद किया है. आलिया ने एक तस्वीर भी शेयर की है.

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के एक अनसीन तस्वीर शेयर कर फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा है, 'चांद पर चार चांद लगा दिए आपके प्यार ने'. बता दें, संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

बता दें, फिल्म में आलिया 'माफिया क्वीन' गंगूबाई काठियावाड़ी का किरदार निभाने जा रही हैं. लेखक हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के मुताबिक, गंगूबाई काठियावाड़ी गुजरात के कठियावाड़ की रहने वाली थीं, जिसकी वजह से उन्हें ये नाम मिला है. 16 की उम्र में ही गंगूबाई को मुंबई के कमाठीपुरा में वेश्यावृत्ति में ढकेल दिया गया था.

'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' गंगूबाई ने रेड लाइट पर काम करने वाली सेक्स वर्कर्स के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री से उनके हक की बात की थी. एक वक्त था जब गंगूबाई की तस्वीर कमाठीपुरा की हर सेक्स वर्कर अपने पास रखती थी.

ये भी पढे़ं :आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई' बन इन 10 सीन में दिखा दी कमाठीपुरा कोठे की पूरी हकीकत

ये भी पढे़ं : 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ट्रेलर में आलिया भट्ट के इन 5 डायलॉग ने 'आग लगा दी आग'

ABOUT THE AUTHOR

...view details