हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आलिया भट्ट नजर आ रही हैं और यह वीडियो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के नाइट शूट के दौरान का है. करण वीडियो में आलिया संग रैपिड फायर सेक्शन के तहत सवाल कर रहे हैं. वीडियो में आलिया सवालों के जवाब देने में बार-बार हिचकिचाती रही हैं.
करण जौहर के रैपिड फायर में झुलसीं आलिया
वीडियो में करण अपने रैपिड फायर सेक्शन में आलिया से पहला सवाल करते हैं कि वह यहां किस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं? आलिया जल्दबाजी में फिल्म का नाम गलत बता बैठती हैं. इसके बाद करण अगला सवाल पूछते हैं कि रॉकी कहां है? इस सवाल पर भी आलिया की जुबान फिसल जाती हैं और कह पड़ती हैं कि वह शूटिंग कर रहे हैं. आलिया अपनी गलती को सुधार तुरंत कहती हैं रॉकी शूटिंग कर रहा है.'
आलिया को इस तरह हिचकिचाते देख करण कहते हैं कि यह कोई कठिन सवाल नहीं हैं. इसके बाद आलिया कहती हैं कि वह दवाब महसूस कर रही हैं. आलिया ने कहा, 'मुझे रैपिड फायर पसंद नहीं हैं. फिर करण अपना अगला सवाल करते हैं कि सॉन्ग ऑफ सीजन? इस पर आलिया पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का गाना 'लवर बॉय' का नाम लेती हैं और दूसरी च्वॉइस में गाना 'राता लंबिया-लंबिया' बताती हैं.
इसके बाद करण 'फिल्म ऑफ सीजन' का सवाल करते हैं, जिसके जवाब में आलिया फिल्म 'सूर्यवंशी' का नाम लेती हैं. वहीं, पसंदीदा शो के लिए आलिया भट्ट 'सक्सेशन' को चुनती हैं. करण ने आलिया से रैपिड फायर सेक्शन में आगे पूछा कि इंस्टाग्राम पर ऐसी कौन सी चीज हैं, जिसने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया और वो सबको इसके बारे में बताना जरूरी समझती हैं. इस पर आलिया भट्ट ने हंसते हुए कहा कि करण जौहर को पद्मश्री अवॉर्ड मिलना.
इस वीडियो पर रणवीर सिंह का भी रिएक्शन आया है. रणवीर सिंह ने लिखा है, आपको दोनों को एक पल के लिए अकेला नहीं छोड़ सकता हूं.' आलिया की मां सोनी राजदान और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने वीडियो पर हार्ट ईमोजी शेयर किया है.
ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने सॉन्ग 'नाजा' के लिए की थी इतनी कड़ी मेहनत, देखें वीडियो