मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आने वाली हैं. फिल्म की घोषणा होने के बाद से ही फिल्म चर्चाओं में हैं. बीते दिन ही जहां फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया था वहीं अब फिल्म से गंगूबाई के रूप में आलिया का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है.
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के दो पोस्टर फैंस के लिए शेयर किए.
पहले पोस्टर में वह गंगूबाई के जवानी के दिनों में दिखाई दे रही हैं. ब्लू ब्लाउज और रेड स्कर्ट में आलिया निडर अंदाज में बैठी नजर आ रही हैं. उनके बराबर में एक पिस्टल भी रखी हुई दिखाई दे रही है. दो चोटी बनाए लाल बिंदी और हरे रंग के कंगन पहने हुए आलिया बेहद शानदार लग रही हैं.
'गंगूबाई काठियावाड़ी' में ऐसी दिखेंगी आलिया, सामने आया फर्स्ट लुक - आलिया भट्ट फर्स्ट लुक गंगूबाई काठियावाड़ी
लंबे इंतज़ार और चर्चा के बाद आखिरकार आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फर्स्ट लुक पोस्टर आज आउट कर दिया गया है. जिसमें आलिया दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं.
Read More:आलिया भट्ट ने शेयर किया गंगूबाई काठियावाड़ी का मोशन पोस्टर
गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाती थीं. उन्होंने सेक्सवर्कस और अनाथ बच्चों की भलाई के लिए बहुत काम किया था. गंगूबाई का पूरा नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था.
गंगूबाई पहले बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. जब वह16 साल की थीं तो उनको उनके पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया, गंगूबाई ने उससे भागकर शादी कर ली और मुंबई में आकर बस गईं. लेकिन यह शादी नहीं फ्रॉड था, गंगूबाई के पति ने उन्हें धोखा दिया और 500 रुपये में उन्हें कोठे पर बेच दिया.
एस हुसैन जैदी ने अपनी किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' में लिखा है कि माफिया डॉन करीम लाला की गैंग के एक सदस्य ने गंगूबाई के साथ रेप किया था. जिसके बाद अपने लिए गंगूबाई लड़ीं और करीम लाला से मुलाकात की.
गंगूबाई ने करीम लाला को राखी बांधी और उन्हें अपना भाई बना लिया. करीम लाला को भाई बनाने का फायदा ये हुआ कि कमाठीपुरा कोठा गंगूबाई के हाथ आ गया. कहा जाता है कि गंगूबाई कोठे में उसी लड़की को रखती थीं जिस लड़की की मर्जी हो.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 सितंबर 2020 को रिलीज़ होगी.