मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'कलंक' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैंस से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बीच आलिया बुधवार शाम अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ नजर आईं.
आपको बता दें कि आलिया को मुंबई के एक ऑफिस में बिजनस मीटिंग के बाद रणबीर के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान आलिया टीशर्ट और जींस में दिखीं वहीं उनके पीछे रणबीर शर्ट और फेडेड जींस में कैजुअल अंदाज में दिखे. वह रास्ते में कई लोगों से बात करते नजर आए. दोनों स्टार्स को बॉलीवुड में इन दिनों रोमेंटिक कपल में तौर पर देखा जाता है. गौरतलब है कि दोनों ऐक्टर्स साथ में अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे, जो इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी अहम किरदारों में हैं.इस इवेंट में एक साथ नज़र आए रणबीर-आलिया!..... - कलंक
आलिया को मुंबई के एक ऑफिस में बिजनस मीटिंग के बाद रणबीर के साथ स्पॉट किया गया.
![इस इवेंट में एक साथ नज़र आए रणबीर-आलिया!.....](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3037923-thumbnail-3x2-cc.jpg)
Pic Courtesy: File Photo