हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों से अपने अकाउंट को सजाती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर फैंस संग अपने खुशनुमा पल तस्वीरों के जरिए साझा किये हैं. इन तस्वीरों में आलिया का लुक और दिलकश अंदाज देखते ही बन रहा है.
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शयर की हैं, उसमें एक्ट्रेस ने पिंक कलर का टॉप और डेनिम पहनी हुई है. इन तस्वीरों में आलिया वादियों में हैं और उनके पीछे पहाड़ और हरियाली का गजब नजारा देखने को मिल रहा है. आलिया ने इस पोस्ट में अपनी चार तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह बहुत खुश दिख रही हैं.
आलिया ने इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'हम रास्तों पर चलकर ही आगे का रास्ता तय करते हैं.' आलिया की इन तस्वीरों पर एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट के तौर पर कई लाल हार्ट शेयर किए हैं. बता दें, रणवीर और आलिया को फिल्म 'गली बॉय' में एक साथ देखा गया था.