दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया भट्ट ने वेकेशन से भेजी खूबसूरत तस्वीर, फैंस को आ रही खूब पसंद - आलिया भट्ट और आरआरआर फिल्म

सोमवार को आलिया भट्ट ने इस दौरान अपने वेकेशन डायरी (Alia Bhatt Vacation Diary) से एक खूबसूरत तस्वीर फैंस संग साझा की है. इन तस्वीरों में आलिया बिना मेकअप (Alia Bhatt without Makeup) हैं.

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

By

Published : Jul 26, 2021, 3:43 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की मेगा बजट फिल्म आरआरआर (RRR Movie) की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है. वहीं, सोमवार को आलिया भट्ट ने इस दौरान अपने वेकेशन डायरी (Alia Bhatt Vacation Diary) से एक खूबसूरत तस्वीर फैंस संग साझा की है. इन तस्वीरों में आलिया बिना मेकअप (Alia Bhatt without Makeup) हैं.

ये भी पढे़ं : मिया खलीफा इस कारण ले रहीं पति से तलाक, बोलीं- लोग इसे नॉर्मल समझें

बिना मेकअप वाली इस तस्वीर में आलिया भट्ट बहुत ही सूंदर और सूर्य की तरह चमक रही हैं. इस तस्वीर में ने बड़ी हैट भी पहनी हुई हैं, जो इनकी स्किन सीधे सूरज की किरणों से बचा रही है. आलिया ने इस तस्वीर को अपने फैंस संग साझा कर एक कैप्शन भी दिया है. आलिया ने लिखा, 'स्माइल ड्रीम शाइन' यानि सुहाने सपने चमकते हैं. अब आलिया की इस तस्वीर पर उनके फैंस के प्यारे-प्यारे कमेंट्स आ रहे हैं.

आलिया के फैंस उनकी इस इकलौती तस्वीर को खूबसूरत और शानदार बता रही हैं. बता दें, इससे पहले आलिया भट्ट इसी साल अपनी दोस्तों अनुष्का और अकांक्षा रंजन के साथ बीच पर वेकेशन के लिए पहुंची थीं. यहां से भी आलिया ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस संग साझा की थी.

आलिया के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' के अलावा आलिया बतौर फिल्म निर्माता अपने प्रोडक्शन हाउस से फिल्म 'डार्लिंग' का ऐलान कर चुकी हैं. फिल्म में वह शैफाली शाह और विजय वर्मा के साथ नजर आएंगी. वहीं, आलिया के इस पोस्ट पर शाहरुख खान (Shahurkh Khan) ने उनसे मजाकिया अंदाज में काम मांगा था.

ये भी पढे़ं : गर्ल गैंग संग करीना कपूर की मस्ती, अमृता-मलाइका संग दिए पोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details