मुबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फैंस के दिल पर राज करती हैं. आलिया आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज से फैंस के दिलों को घायल करती रहती हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने एक अलग ही अंदाज की फोटोज अपने चाहने वालों के लिए शेयर की हैं.
गौरतलब है कि आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस के फैंस उनकी सोशल मीडिया पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. ऐसे में फिर से फैंस को ध्यान में रखने हुए आलिया ने इंस्टाग्राम पर हुस्न का जलवा दिखाया है.
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहीं आलिया की फोटो
आलिया भट्ट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने ब्लैक एंड व्हाइट लुक की फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में जहां एक्ट्रेस दमदार स्टाइल में सामने देखती नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में वह पटलकर देखती दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें:अमोल पाराशर ने खूबसूरत घाटी के सामने पोज देकर तस्वीर साझा की
इन फोटोज में आलिया के चेहरे पर गजब का कांफीडेंश देखने को मिल रहा है. आलिया इन फोटोज में हमेशा की तरह से ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि प्रिय #postpackupshot, आपकी बहुत याद आ रही थी… पूरे जोश में काम पर वापस आने के लिए बहुत धन्य और आभारी. आलिया भट्ट का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से छा रहा है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.