दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया ने चोट की अफवाहों को बताया गलत, दोबारा शुरू की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग - आलिया ने चोट की अफवाहों को बताया गलत

आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सेट्स पर लगी चोट की खबरें कल से ही इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं, उन सभी अफवाहों को गलत बताते हुए अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा सा पोस्ट लिखा. साझा किए गए पोस्ट में अभिनेत्री ने अपने फैंस को गेट वेल सून मैसेजेस के लिए शुक्रिया भी कहा.

ETVbharat
आलिया ने चोट की अफवाहों को बताया गलत, दोबारा शुरू की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग

By

Published : Jan 21, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:09 PM IST

मुंबईः संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में लीड रोल निभाती नजर आएंगी आलिया भट्ट. बीते दिन इंटरनेट पर खबर वायरल हुई कि अभिनेत्री को फिल्म के सेट्स पर चोट लग गई है और इस वजह से शूटिंग को रोक दिया गया, खबर जंगल में लगी आग की तरह इंटरनेट पर फैली और आखिरकार अभिनेत्री ने खुद इस मामले को साफ करते हुए बताया कि उनको गंगूबाई काठियावाड़ी के सेट्स पर चोट नहीं लगी है.

आलिया भट्ट ने मंगलवार को सभी अफवाहों और अंदाजों पर पूर्ण विराम लगाते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया और बताया कि कथित चोट की खबर गलत है.

सभी अफवाहों और जानकारियों को बेतुका बताते हुए अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, 'उन सभी आर्टिकल्स के लिए जो कह रहे हैं कि मैंने फिल्म के सेट्स पर खुद को घायल कर लिया है... वे सच नहीं है..'

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर साफ किया कि 'यह पुरानी चोट है जो कुछ समय से दोबारा सामने आ रही है और मैंने खुद को सिर्फ एक दिन का आराम दिया है... कोई एक्सीडेंट नहीं कुछ नहीं... प्लीज प्लीज अगली बार मेरे साथ जो हुआ है उसके बारे में लंबे लंबे आर्टिकल्स लिखने से पहले उस बात की जांच कर लेना...'

आलिया ने चोट की अफवाहों को बताया गलत, दोबारा शुरू की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग

पढ़ें- अजय देवगन ने शुरू की 'आरआरआर' की शूटिंग, सेट से सामने आईं तस्वीरें

'हाइवे' अभिनेत्री ने कई दिन अच्छे से आराम करने के बाद आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग मंगलवार से दोबारा शुरू करने की जानकारी दी. अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, 'कुछ दिनों के आराम के बाद मैं पूरी तरह ठीक हूं और काम के लिए वापस से तैयार हूं, आज से शूटिंग दोबारा शुरू कर रही हूं.'

अभिनेत्री ने फैंस की चिंता और प्यार भरे संदेशों का जवाब देते हुए लिखा, 'सभी गेट वेल सून (जल्दी ठीक हो जाइए) मैसेजेस के लिए शुक्रिया मैं बहुत बहुत बहुत जल्दी ठीक हो गई हूं.'

बीते कल में, कई न्यूज आर्टिकल्स ने दावा किया था कि 26 वर्षीय अभिनेत्री पीठ में छोटी सी चोट से जूझ रही हैं, क्योंकि आलिया ने अपनी पालतू बिल्ली एडी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी और लिखा था, 'मॉमी के साथ सेल्फी टाइम क्योंकि इसने अपनी पीठ को घायल कर लिया है और रात के 2 बजे इससे बेहतर कुछ करने के लिए नहीं है... एडी और मॉमी (2020).'

इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की गई तस्वीर में अभिनेत्री कंबल लपेटे हुए लेटी थीं और उनकी पालतू बिल्ली बगल में थी.

PC-Alia Instagram
Last Updated : Feb 17, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details