मुंबई :आईफा 2019 इवेंट का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है. इस इवेंट के दौरान बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को देखा जा सकता है. इस प्रोमो वीडियो में आयुष्मान खुराना एक्ट्रेस नुसरत से पूछते हैं कि वे किस एक्टर को बिग बॉस के घर में तौलिये में देखना चाहेंगी?
इस पर बात करते हुए नुसरत ने झिझकते हुए रणबीर कपूर का नाम लिया. जहां उनके उत्तर पर ऑडियन्स ने काफी चीयर किया वही आलिया भी उनके इस बयान पर हंसती हुई नजर आईं. नुसरत ने इसके बाद आलिया की तरफ देखा और मजाक में उन्हें सॉरी भी कहा.
इस प्रोमो वीडियो में विकी कौशल से पूछा गया कि वे किस सितारे को बिग बॉस के घर में देखना चाहेंगे ? इस पर विकी ने कहा कि वे रणवीर सिंह को बिग बॉस के घर में देखना चाहेंगे. विकी ने कहा कि वे देखना चाहते हैं कि रणवीर को आखिर कैसे ये घर रोकने की कोशिश कर सकता है.
रणवीर और दीपिका विकी की इस बात को सुनकर हंसने लगते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फिलहाल अपने पिता की फिल्म सड़क 2 में बिजी है. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं.
आलिया इसके अलावा अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रहास्त्र में भी काम कर रही हैं. वही आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म बाला की रिलीज के इंतजार में है. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
इसके अलावा रणबीर कपूर फिल्म ब्रहास्त्र के साथ ही साथ फिल्म शमशेरा को लेकर भी चर्चा में चल रहे है. वही रणवीर सिंह कबीर खान की फिल्म 83 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणवीर के साथ ही दीपिका पादुकोण भी काम करती दिखेंगी.
दीपिका इसके अलावा अपनी फिल्म छपाक को लेकर भी चर्चा में है. इस फिल्म के साथ ही दीपिका प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. आईफा 2019, 20 अक्तूबर को कलर्स चैनल पर एयर होगा.