मुंबई: पिछले दिनों ही मुंबई में आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था. जिसमें बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. अवॉर्ड फंक्शन से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें से एक वीडियो में अदाकारा रेखा स्टेज पर रणबीर के बारे में कुछ कहती नजर आ रही हैं. जिसकी वजह से आलिया भट्ट शर्माती दिखाई दे रही हैं.
दरअसल, रेखा आईफा अवॉर्ड्स में 20 सालों में बेस्ट मेल ऐक्टर का अवॉर्ड के नाम की घोषणा करने आईं. यह अवॉर्ड रणबीर कपूर की झोली में आया. रणबीर के नाम की घोषणा करने से पहले रेखा ने उनकी जमकर तारीफ की.
रेखा ने सबके सामने रणबीर को कहा 'लवर', यूं शर्माती नजर आईं आलिया - आलिया रिएक्शन फेक शादी कार्ड
बीते दिनों हुए आईफा अवॉर्डस से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें रेखा एक्टर रणबीर कपूर की तारीफ करती नजर आ रही हैं. इस मौके पर आलिया का रिएक्शन देखना काफी मजेदार है.
![रेखा ने सबके सामने रणबीर को कहा 'लवर', यूं शर्माती नजर आईं आलिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4837804-460-4837804-1571759630445.jpg)
Alia Bhatt Reaction on her marriage
Read More: रेखा ने इस अंदाज में बोला 'गली बॉय' का डायलॉग, आलिया भी हो गईं फिदा
हालांकि इससे पहले कि रेखा डायलॉग बोलतीं, रेखा ने कहा मैं रणबीर के बारे में एक बात और कहना चाहती हूं जो मैं भूल गई थी पर अब जब आलिया यहां हैं तो मैं ऑफिशियली ये बोल सकती हूं कि 'रणबीर बहुत अच्छे लवर हैं' रेखा ने यही लाइन कम से कम तीन बार दोहराई. रेखा की बात सुनकर आलिया शर्मा गईं और उनकी पीछे छुप गईं. आलिया का यह क्यूट रिएक्शन देख सभी खिलखिलाकर हंसने लगे.