दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कियारा ने शाहिद को दी जन्मदिन की बधाई. आलिया ने भी 'शानदार' हीरो को कहा हैप्पी बर्थडे - शाहिद कपूर 39वां जन्मदिन

बर्थडे बॉय शाहिद कपूर को उनके 39वें जन्मदिन की बधाई उनकी लीडिंग लेडीज ने प्यारी थ्रोबैक तस्वीरों के साथ दी. अभिनेत्री आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए 'जब वी मेट' स्टार को हैप्पी बर्थडे कहा.

ETVbharat
आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी ने दी शाहिद को जन्मदिन की प्यारी बधाई

By

Published : Feb 25, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:03 PM IST

मुंबईः मंगलवार को बॉलीवुड के हैंडसम स्टार शाहिद कपूर 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनकी लीडिंग लेडीज ने उन्हें अपने सोशल मीडिया के जरिए प्यारी विशेज दी हैं.

अभिनेता की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' को-स्टार कियारा आडवाणी ने पुरानी तस्वीर साझा करते हुए जन्मदिन की बधाई दी.

कियारा द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह और अभिनेता सर्दियों में सफेद बर्फ के बीच मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री ने तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा किया और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे एसके... तुम हमेशा मेरे सबसे खास को-स्टार रहोगे... हमेशा चमकते रहो मेरे दोस्त... मेरी तरफ से जोर से गले मिल लो और तुम्हारी प्रीति की तरफ से शाबाशी. भगवान तुम्हारा भला करे..'

पढ़ें- शाहिद के बर्थडे पर मीरा ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा-'हैप्पी बर्थडे माय लव'

शाहिद की एक और को-स्टार आलिया भट्ट ने भी पुरानी तस्वीर साझा की और अभिनेता के खास दिन पर उन्हें प्यारी बधाइयां दी. आलिया ने तस्वीर के साथ लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे @shahidkapoor... बहुत सारा प्यार.'

शाहिद और आलिया ने सोशल-ड्रामा फिल्म 'उड़ता पंजाब' और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शानदार' में साथ काम किया है.

आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी ने दी शाहिद को जन्मदिन की प्यारी बधाई

शाहिद बीते साल से अपने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कबीर सिंह' के लिए चर्चा में बने हुए हैं. अभिनेता अपना जन्मदिन अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' के सेट पर काम करते हुए सेलिब्रेट कर रहे हैं.

आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी ने दी शाहिद को जन्मदिन की प्यारी बधाई

अभिनेत्री की पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने मिस्टर पर्फेक्ट के साथ खूबसूरत तस्वीर साझा की और बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे लव ऑफ माय लाइफ.'

पत्नी मीरा से मिली शाहिद को जन्मदिन की बधाई

फिल्मफ्रंट पर अभिनेता अब तेलुगू हिट फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. फिल्म मे लीडिंग लेडी का किरदार मृणाल ठाकुर निभा रही हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details