दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया भट्ट की हॉलीवुड में एंट्री, 'हार्ट ऑफ स्टोन' से 'वंडर वूमन' गैल गैडोट संग करेंगी डेब्यू - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

आलिया भट्ट हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट के अपोजिट नेटफ्लिक्स सीरीज 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आने वाली हैं. आलिया इस फिल्म से अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. आलिया की हालिया रिलीज फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने उन्हें वर्ल्डवाइड स्टार बना दिया है.

alia bhatt
आलिया भट्ट

By

Published : Mar 8, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 9:52 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट का सितारा इस वक्त वाकई में सातवें आसमान पर है. अब इंटरनेशनल वूमन डे (2022) पर आलिया के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वालीं आलिया भट्ट अब हॉलीवुड जा रही हैं. जी हां, आलिया भट्ट हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट के अपोजिट नेटफ्लिक्स सीरीज 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आने वाली हैं. गैल गैडोट को फिल्म 'वंडर वूमन' से जाना जाता है. आलिया इस फिल्म से अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. आलिया की हालिया रिलीज फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी ने उन्हें वर्ल्डवाइड स्टार बना दिया है.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के करियर की कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस को वर्ल्डवाइड स्टार बनाया है. इसमें रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'गली बॉय' शामिल है, जिसने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाया था. फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर हिट बताई गई थी.

फिल्म 'गली बॉय' ऑस्कर 2020 में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म के तौर पर भारत की ओर से पेश की गई थी. वहीं, आलिया की हालिया रिलीज फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने फिल्म बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में झंडे गाड़े.

गंगूबाई काठियावाड़ी 100 करोड़ के क्लब के नजदीक है. फिल्म कमाई का कलेक्शन 93 करोड़ तक पहुंच गया है. फिल्म 25 फरवरी से सिनेमाघरों में लगी हुई है.

ऐसे में आलिया का ग्लैमर और फेम हॉलीवुड तक पहुंच चुका है. फैंस के लिए आलिया भट्ट को नेटफ्लिक्स के 'हार्ट ऑफ स्टोन' में देखना वाकई बहुत मजेदार होने वाला है. ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म बनने जा रहा है, जिसमें ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’ स्टार जेमी डोर्नन भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' देख फूट-फूटकर रोए कश्मीरी पंडित, वीडियो वायरल

Last Updated : Mar 8, 2022, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details