हैदराबाद : कैटरीना कैफ एक्टर विक्की कौशल और आलिया भट्ट एक्टर रणबीर कपूर संग शादी को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. रणबीर और कैटरीना चर्चा में रह चुके हैं, जिसके कारण आलिया और कैटरीना के बीच दूरियां बढ़ने लगी. आलिया और कैटरीना अच्छी बॉन्डिंग के लिए मशहूर रही हैं. एक इंटरव्यू में आलिया ने कैटरीना की एक आदत के बारे में खुलासा किया था, जिसे वह नापसंद करती हैं.
फैंस का मानना है कि रणबीर कपूर की वजह से आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की दोस्ती के बीच दरार आई है. बता दें, रणबीर अब आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द शादी भी कर लेंगे. अब आलिया और कैटरीना को एक साथ कम देखा जाता है, लेकिन दोनों जल्द ही फिल्म 'जी ले जरा' में संग दिखेंगी.
आलिया को नापसंद कैटरीना की ये आदत
एक चैट शो में आलिया और कैटरीना ने एक-दूजे की कई फनी चीजें शेयर की थीं. उस वक्त दोनों की दोस्ती जय-वीरू से कम नहीं थी. इस दौरान आलिया ने कैटरीना की उस आदत के बारे में बताया था, जिसे वह नापसंद करती थीं.