हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूगबाई' आलिया भट्ट इन दिनों खूब चर्चा में हैं. आलिया फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियां बंटोर रही हैं. आलिया बीती रात बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग क्रिसमस डे की पार्टी में नजर आईं. इस मौके पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी साथ थीं. डिनर के बाद देर रोत कपल को मुंबई में स्पॉट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब रफ्तार पकड़ रही हैं.
आलिया भट्ट ने फैमिली और बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग क्रिसमस के मौके पर डिनर किया. इस दौरान आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान भी मौजूद थीं. साथ ही रणबीर कपूर की मां डिनर के लिए पहुंची थीं.
डिनर के बाद क्रिसमस डे की यह पार्टी आलिया भट्ट के जुहू वाले घर में भी आयोजित हुई थी, जहां से आलिया और रणबीर बांद्रा अपने घर के लिए जाते समय स्पॉट हुए थे.
क्रिसमस के मौके पर आलिया और रणबीर के साथ आने से कपल की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पर भी फैंस का ध्यान गया. वहीं, इस मौके पर रणबीर सिंह ने भी आलिया के परिवार के साथ समय बिताया.