दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गंगूबाई कठियावाड़ी' का पहला सॉन्ग 'ढोलीड़ा' का टीजर OUT, आलिया भट्ट को फिर मिले लाइक - gangubai kathiawadi first song Dholida

बुधवार (9 फरवरी) को फिल्म के पहले गाने ढोलीड़ा का टीजर आउट हो गया है. 20 सेकंड के इस टीजर में आलिया ने अपने एक ही डांस स्टेप से गाने के लिए बेचैनी बढ़ा दी है. गाना ढोलीड़ा 10 फरवरी को रिलीज होगा.

alia bhatt
आलिया भट्ट

By

Published : Feb 9, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 12:16 PM IST

हैदराबाद :आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया था. ट्रेलर में आलिया के लुक और एक्टिंग ने लोगों फिल्म को देखने का उत्साह पैदा कर दिया है. अब बुधवार (9 फरवरी) को फिल्म के पहले गाने ढोलीड़ा का टीजर आउट हो गया है. 20 सेकंड के इस टीजर में आलिया ने अपने एक ही डांस स्टेप से गाने के लिए बेचैनी बढ़ा दी है. गाना ढोलीड़ा 10 फरवरी को रिलीज होगा.

आलिया भट्ट ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के पहले सॉन्ग ढोलीड़ा का टीजर शेयर किया है. आलिया ने पोस्ट के कैप्शन में बताया है कि गाना गुरुवार (10 फरवरी) को रिलीज होगा. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है.

इससे पहले 4 फरवरी को संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर ने रिलीज होते ही आग लगा दी थी. ट्रेलर में सारा स्पेस आलिया भट्ट ले गई हैं और अजय देवगन को एक ही सीन में जबरदस्त सीन में देखा गया है.

आलिया के गंगूबाई किरदार को उनके फैंस से दिल से लगाकर एक्ट्रेस के अभिनय की दिल खोलकर तारीफ की. एक दिन में ट्रेलर करोड़ो व्यूज आए हैं. आलिया ने फैंस से मिले इतने अपार प्यार के लिए धन्यवाद किया था. आलिया ने एक तस्वीर भी शेयर की थी.

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के एक अनसीन तस्वीर शेयर कर फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा था, 'चांद पर चार चांद लगा दिए आपके प्यार ने'.

बता दें, संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई' बन इन 10 सीन में दिखा दी कमाठीपुरा कोठे की पूरी हकीकत

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट से पहले 'वेश्या' बन चुकी हैं ये 6 एक्ट्रेस, एक तो पेट से थी

ये भी पढ़ें : 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ट्रेलर में आलिया भट्ट के इन 5 डायलॉग ने 'आग लगा दी आग'

Last Updated : Feb 10, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details