दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'प्राडा' सॉन्ग हुआ रिलीज़, आलिया के डांस मूव्स ने मचाया धमाल - Shreya Sharma

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का फर्स्ट म्यूजिक वीडियो 'प्राडा' रिलीज हो गाया है. इस गाने को रिलीज के केवल तीन घंटों के अंदर लगभग एक लाख बार देखा गया. आलिया के डांस मूव्स को खूब पसंद किया जा रहा है.

'प्राडा' सॉन्ग हुआ रिलीज़, आलिया के डांस मूव्स ने मचाया धमाल

By

Published : Aug 13, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:02 PM IST

मुंबई:सुपर-हिट गाने 'लम्बर्गिनी' की 'द दूरबीन' ने एक बार फिर अपने नए सॉन्ग 'प्राडा' के साथ वापसी की हैं. उनके इस नए सॉन्ग में आलिया भट्ट शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. अपनी इस रिलीज़ से पहले ही, 'कलंक' अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर गाने का टीज़र साझा किया था और बाद में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक उंगली दिखा रही हैं और साथ में लिखा, 'वन डे टू गो'. आज जब ट्रैक रिलीज़ हुआ तो, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर गाने के लिंक को शेयर करते हुए साथ में कैप्शन लिखा, 'हीयर इट इज द प्रादा सॉन्ग'.

आलिया भट्ट इस गाने में अपने ग्लैमरस और सेक्सी अंदाज से लोगों को दीवाना बनाती हुई नजर आ रही हैं. इसमें उनके डांस मूव्स देखने लायक हैं. वे हमेशा की तरह दिलकश और खूबसूरत नजर आ रही हैं. गाने के बैकग्रांउड में बाइक के टायर, एक शानदार फोन बूथ, पुराने रेडियो सेट और कार के स्पेयर पार्ट्स दिखाई दे रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये गाना आपकी पार्टी में धमाल मचा सकता है.

इस गाने को द दूरबीन और श्रेया शर्मा ने गाया है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है. ट्रैक को बॉस्को मार्टिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है और बैक डांसर्स ट्वर्किंग के साथ शुरू होता है, इसके बाद आलिया के क्लोज-अप लिरीक्स इसको कम्प्लिट करते हैं. इस गीत को केवल तीन घंटों में लगभग एक लाख बार देखा गया.

आलिया अब अपनी आगामी फिल्म 'सड़क 2' के लिए ऊटी में शूटिंग में व्यस्त हैं. यह 1991 की ब्लॉकबस्टर 'सड़क' की रिमेक है, जिसे अनुभवी निर्देशक और उनके पिता महेश भट्ट ने निर्देशित किया था.

Last Updated : Sep 26, 2019, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details