मुंबई:सुपर-हिट गाने 'लम्बर्गिनी' की 'द दूरबीन' ने एक बार फिर अपने नए सॉन्ग 'प्राडा' के साथ वापसी की हैं. उनके इस नए सॉन्ग में आलिया भट्ट शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. अपनी इस रिलीज़ से पहले ही, 'कलंक' अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर गाने का टीज़र साझा किया था और बाद में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक उंगली दिखा रही हैं और साथ में लिखा, 'वन डे टू गो'. आज जब ट्रैक रिलीज़ हुआ तो, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर गाने के लिंक को शेयर करते हुए साथ में कैप्शन लिखा, 'हीयर इट इज द प्रादा सॉन्ग'.
आलिया भट्ट इस गाने में अपने ग्लैमरस और सेक्सी अंदाज से लोगों को दीवाना बनाती हुई नजर आ रही हैं. इसमें उनके डांस मूव्स देखने लायक हैं. वे हमेशा की तरह दिलकश और खूबसूरत नजर आ रही हैं. गाने के बैकग्रांउड में बाइक के टायर, एक शानदार फोन बूथ, पुराने रेडियो सेट और कार के स्पेयर पार्ट्स दिखाई दे रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये गाना आपकी पार्टी में धमाल मचा सकता है.