हैदराबाद :आलिया भट्ट इस वक्त बॉलीवुड में सबसे आगे चल रहीं एक्ट्रेस में से एक हैं. आलिया इसलिए भी ज्यादा चर्चा में हैं, क्योंकि अभिनेता रणबीर कपूर संग उनकी शादी की बात चारो ओर फैल गई है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इस बीच आलिया भट्ट की बैचलर पार्टी से तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं. आलिया ने बैचलर पार्टी की झलक फैंस संग भी साझा की है.
आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टास्टोरी पर अपनी करीबी दोस्तों संग बैचलर पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है. बता दें, यह बैचलर पार्टी आलिया भट्ट की दोस्त मेघना गोयल की है.
मेघना की बहुत जल्द शादी होने जा रही है. बता दें, बैचलर पार्टी का यह वीडियो आलिया भट्ट ने अपनी एक अन्य फ्रेंड तान्या साहा के पोस्ट से री-शेयर किया है. इस वीडियो में मेघना, आलिया, अनुष्का रंजन और अंकाक्षा रंजन कपूर नजर आ रही हैं.