हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस स्माइली सूरी (Smily Suri) को फिल्म 'कलयुग' (Kalyug) से जानते हैं. स्माइली ने इसी फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे, लेकिन स्माइली का फिल्मी करियर इसी फिल्म तक सीमित रह गया था. स्माइली सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं वह पोल डांस के लिए मशहूर हैं.
हिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की रिश्ते में बहन स्माइली एक बेहतरीन पोल डांसर हैं. फिल्मी दुनिया से गुम हुई स्माइली सोशल मीडिया पर अपने पोल डांस से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. हम बात करेंगे स्माइली के उस पोल डांस वीडियो की जिसे देखने के बाद किसी का भी सिर घूम सकता है. बता दें, स्माइली ने बीते साल यह वीडियो शेयर किया था.
ये भी पढ़ें : करीना कपूर के लिए मुसीबत बनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल', पुलिस में शिकायत दर्ज
पोल डांस में किये ये काम