मुंबई :अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रविवार को अपनी आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग पूरी की और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में काम करने को ‘जीवन बदलनेवाला अनुभव’ करार दिया.
इस फिल्म में आलिया गंगूबाई का किरदार अदा कर रहीं हैं, जो कमाठीपुरा-मुंबई की रेड लाइट इलाके की 60 के दशक की सबसे शक्तिशाली, प्रिय और सम्मानित महिला थी. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें भंसाली और टीम के अन्य सदस्य मौजूद हैं.
ऐसे पूरी की यात्रा : आलिया
भट्ट ने कहा कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 2020 के निसर्ग चक्रवात और फिर पिछले महीने ताउते तूफान से लेकर कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन से गुजरते हुए यह यात्रा पूरी की है.