दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी कर कहा- ये सपना पूरे होने जैसा है - Alia Bhatt New Moive

बॉलीवुड की उभरती हुईं अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने देर-सवेर अपनी अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी कर ली है. आलिया ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर अपने दिल की बात साझा की है.

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

By

Published : Jun 27, 2021, 3:48 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रविवार को अपनी आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग पूरी की और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में काम करने को ‘जीवन बदलनेवाला अनुभव’ करार दिया.

इस फिल्म में आलिया गंगूबाई का किरदार अदा कर रहीं हैं, जो कमाठीपुरा-मुंबई की रेड लाइट इलाके की 60 के दशक की सबसे शक्तिशाली, प्रिय और सम्मानित महिला थी. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें भंसाली और टीम के अन्य सदस्य मौजूद हैं.

ऐसे पूरी की यात्रा : आलिया

भट्ट ने कहा कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 2020 के निसर्ग चक्रवात और फिर पिछले महीने ताउते तूफान से लेकर कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन से गुजरते हुए यह यात्रा पूरी की है.

शूटिंग के दौरान ही भट्ट और भंसाली दोनों ही संक्रमित भी पाए गए थे. भट्ट ने कहा कि फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह सेट से एक अलग इंसान बनकर जा रही हैं और इस फिल्म की दो साल की शूटिंग की यात्रा का अनुभव जीवन बदलनेवाला है. भंसाली के साथ काम करना उनके लिए सपना पूरा होना जैसा है.

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा ही नहीं इन पांच स्टार्स के पास भी हैं लक्जरी रेस्टोरेंट-कैफे

इस साल की शुरुआत में फिल्म निर्माताओं ने 30 जुलाई को सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज की घोषणा की थी लेकिन अब तारीख को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details