मुबंई :आलिया भट्ट अक्सर अपनी सिस्टर्स के लिए अपनी फिल्गिंस को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं. उनके पोस्ट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने बहन शाहीन के दिल के कितने करीब हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने एक शो में अपनी बहन शाहीन के बारे बात करते वक्त अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाई.
दरअसल, आलिया ने शाहीन के संर्घष की कहानी बयां की, जिसे याद कर वह रोने लगी. कुछ दिन पहले शाहीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि जब वह 13 साल की थी तो वो डिप्रेशन से जूझ रही थी.
बता दें कि, शाहीन ने अपनी लिखी किताब में भी इस सफर का जिक्र किया है. वहीं, आलिया का कहना था कि जब उन्होंने इस किताब को पढ़ा तब उन्हें अपनी बहन के इस संर्घष का एहसास हुआ. आलिया, शाहीन से पांच साल छोटी हैं और शो के दौरान अपनी बहन की हालत के बारे में बताते हुए आलिया टूट गई. इस दौरान वह अपने आंसू कंट्रोल नहीं कर पाई.
पढ़ें- आलिया ने बहन शाहीन के बर्थडे पर लिखा ये नोट, कही दिल छू जाने वाली बात
राज़ी की खूबसूरत अभिनेत्री कहती हैं कि वह इतने सालों से अपनी बहन के साथ रहने के बावजूद भी उनकी फिल्गिंस को नहीं समझ पाई थी, लेकिन उनकी किताब 'आई नेवर बीन (एन)हैपीयर' को पढ़ने के बाद आलिया, शाहीन के उस दर्द को समझ पार्ई. वह आगे कहती हैं कि वह इसके लिए खुद को दोषी मानती हैं क्योंकि उन्होंने कभी शाहीन के उस संर्घष को नहीं समझ पाई.
वहीं, बॉक्स ऑफिस पर पानीपत के इतिहास को दोहराने जा रहे अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी किताब की तस्वीर को शेयर करते हुए शाहीन के लिए एक कैप्शन लिखा, "@शाहीन आपको इन खूबसूरत शब्दों से सजी इस किताब के लिए धन्यवाद. इस किताब को पढ़ने के बाद मैं काफी खुश और गर्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि किसी इंसान की उसकी कमजोरी ही उसकी सबसे बड़ी ताकत होती है और आपने अपने सफर को एक हिम्मत के साथ दुनिया के सामने शेयर किया.... बिना ये सोचे कि आखिर ये दुनिया क्या कहेगी....बिग लव और ऑल द बेस्ट विद एवरी थिंक."