दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया भट्ट बनी प्रोड्यूसर, लॉन्च किया खुद का प्रोडक्शन हाउस - इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस

आलिया भट्ट ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका नाम है इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस. इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ ही आलिया ने अपनी कंपनी का लोगो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.

Alia Bhatt announces production house
आलिया भट्ट बनी प्रोड्यूसर, लॉन्च किया खुद का प्रोडक्शन हाउस

By

Published : Mar 1, 2021, 12:59 PM IST

मुंबई : फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका नाम है इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस. इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ ही आलिया ने अपनी कंपनी का लोगो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

उन्होंने रविवार रात को पोस्ट किया, ' और मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है .. प्रोडक्शन! इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस. हम आपको कहानियां सुनाएंगे -खुशी से भरी कहानियां, हर तरह की कहानियां. सच्ची कहानियां, टाइमलेस कहानियां.'

पढ़ें : आलिया भट्ट दोस्तों के साथ मालदीव में मना रही हैं छुट्टियां

आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रोडक्शन हाउस के बारे में पोस्ट किया.

बता दें कि वह अपनी आगामी फिल्म डार्लिंग्स को प्रोड्यूस कर रही हैं. उन्होंने इस फिल्म का छोटो सा टीजर और स्टार कास्ट सोशल मीडिया पर जारी किया.

पढ़ें : भंसाली के जन्मदिन पर आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का टीजर रिलीज

2019 के बाद से आलिया के प्रोडक्शन हाउस के बारे में खबरें आ रही थी लेकिन अभी तक इस बारे में कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया था.

आलिया जल्द ही फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में दिखाई देंगी और 'ब्रह्मास्त्र', 'आरआरआर' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details