मुंबई : फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका नाम है इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस. इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ ही आलिया ने अपनी कंपनी का लोगो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
उन्होंने रविवार रात को पोस्ट किया, ' और मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है .. प्रोडक्शन! इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस. हम आपको कहानियां सुनाएंगे -खुशी से भरी कहानियां, हर तरह की कहानियां. सच्ची कहानियां, टाइमलेस कहानियां.'
पढ़ें : आलिया भट्ट दोस्तों के साथ मालदीव में मना रही हैं छुट्टियां
आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रोडक्शन हाउस के बारे में पोस्ट किया.