मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के शादी का नकली निमंत्रण कार्ड तेजी से वायरल हे रहा है. जिसमें लिखा है कि, 'श्रीमती नीतू कपूर और श्री ऋषि कपूर सौहार्दपूर्वक अपने बेटे रणबीर की शादी श्रीमती सोनी और श्री मुकेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट से कर रहे हैं. साथ ही सभी को बुधवार, 22 जनवरी, 2020 को आमंत्रित करते हैं. शादी जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में है.
रणबीर-आलिया की शादी का कार्ड वायरल, जानिए क्या है पूरा सच? - alia ranbir fake Wedding Invitation Viral
अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के शादी का नकली निमंत्रण कार्ड तेजी से वायरल हे रहा है. जिसमें आलिया का नाम भी गलत लिखा हुआ है.
आपको बता दें, यह आमंत्रण फर्जी है और इसमें आलिया का नाम भी गलत लिखा हुआ है. एक और गलती यह है कि आलिया महेश भट्ट की बेटी हैं, मुकेश भट्ट की नहीं.
निमंत्रण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विशेषकर व्हाट्सएप और ट्विटर पर वायरल हो रहा है. कार्ड में स्पष्ट व्याकरणिक और वर्तनी की गलतियों का एहसास किए बिना, बहुत से लोग इस जोड़े को बधाई दे रहे हैं. आलिया के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि निमंत्रण नकली है. आलिया और रणबीर ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
आलिया और रणबीर पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं और अब हर बार उनकी सगाई और शादी की अफवाहें सामने आती रहती हैं. दोनों पहली बार अयान मुखर्जी के 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं, जो 25 दिसंबर, 2019 को रिलीज होने वाली है. हाल ही में, आलिया और रणबीर ने अपने लिए कुछ समय निकाला और कीनिया घूमने गए. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं.