हैदराबाद : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल, रणबीर-आलिया शादी करने जा रहे हैं. फैंस को कपल के शादी करने का बेसब्री से इंतजार था. लगता है अब वो घड़ी आने वाली है, जिसमें कपल सदा के लिए एक-दूजे का हो जाएगा. साल 2022 की शुरुआत में कई सेलेब्स ने घर बसा लिया है. वहीं, बीते साल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी देर ना करते हुए शादी कर ली थी. अब रणबीर-आलिया के फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं.
इस साल कई स्टार्स की शादी होने वाली है, जिसमें रणबीर-आलिया का नाम टॉप पर है. कपल बीते तीन साल से भी ज्यादा समय से एक-दूजे को डेट कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर-आलिया इस साल अप्रैल में सात फेरे ले सकते हैं. खबर है कि रणबीर-आलिया राजस्थान के रणथंभौर में परिणय सूत्र में बंध सकते हैं.
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल मुंबई में ही शादी रचाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि कपल भव्य शादी की जगह एक प्राइवेट सेरेमनी में परिणय सूत्र में बंधना चाहते हैं. वह शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाने के मूड में हैं.