मुंबईः आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने रिलेशनशिप के बारे में मीडिया के सामने कभी खुलकर नहीं आए, लेकिन फैंस के मन में दोनों के रिश्तों के बारे में जानने की उत्सुकता हमेशा बनी रहती है.
कथित बॉलीवुड कपल के बारे में हालिया अपुष्ट जानकारी यह है कि दोनों दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं. यह खबर इंटरनेट पर तब फैली जब एक लीडिंग मैग्जीन के आर्टिकल ने ऐसी रिपोर्ट्स पेश की.
आर्टिकल में बताया गया, '4 तारीख को 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के कुछ ही दिन बाद,आलिया और रणबीर दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं.'
'ब्रह्मास्त्र' अयान मुखर्जी की सुपरहीरो फिल्म हैं जिनसे उन्हें बहुत उम्मीदे हैं. फिल्म में रणबीर और आलिया पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन भी अहम रोल निभाएंगे.
फिल्म की रिलीज डेट 4 दिसंबर रखी गई है, इससे पहले इसकी रिलीज डेट को आगे भी बढ़ा दिया गया था. 'ब्रह्मास्त्र' आगामी ट्रायोलॉजी का पहला पार्ट है और इंडस्ट्री में ऐसी बातें भी हो रही हैं कि यह ट्रायोलॉजी बॉलीवुड में अब तक की सबसे मंहगी फिल्में होने वाली हैं.
पढ़ें- दीपवीर वेकेशन की कर रहे तैयारी, पासपोर्ट की तस्वीर शेयर कर दी जानकारी