दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया भट्ट से पहले 'वेश्या' बन चुकी हैं ये 6 एक्ट्रेस, एक तो पेट से थी - alia bhatt gangubai kathiawadi trailer

आलिया भट्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में एक वेश्या का किरदार करने जा रही हैं. बॉलीवुड में इस टॉपिक पर कई फिल्में बन चुकी हैं. बात करेंगे उन एक्ट्रेस की जो आलिया से पहले फिल्मों में कोठेवाली का किरदार जी चुकी हैं.

alia bhatt
आलिया भट्ट

By

Published : Feb 4, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 7:35 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट शुक्रवार (4 फरवरी) को अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के ट्रेलर से छा गईं. आलिया के फैंस ट्रेलर देख उनकी तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में आलिया एक गंगूबाई नामक वेश्या के किरदार में नजर आने वाली हैं. बात करेंगे उन एक्ट्रेस की, जो आलिया भट्ट से पहले फिल्मों में इस किरदार में जान फूंक चुकी हैं.

आलिया भट्ट

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान

इस लिस्ट में बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान का नाम भी शामिल है. करीना ने फिल्म 'चमेली' और 'तलाश' में वेश्या की जिंदगी को पर्दे पर जिया था. करीना ने वेश्या के किरदार से खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं.

तबू

तबू

बॉलीवुड की मंझी हुई और खूबसूरत एक्ट्रेस तबू भी वेश्या का किरदार कर चुकी हैं. उन्हें फिल्म 'चांदनी बार' में वेश्या के रोल में देखा गया था. फिल्म 'चांदनी बार' को दर्शकों ने दिल से लगाया था. इस फिल्म से तबू को नेशनल अवार्ड मिला था.

हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी

वरुण धवन और यामी गौतम की फिल्म 'बदलापुर' में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को एक प्रोस्टिट्यूट के किरदार में देखा गया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित के हुस्न के जलवे तो बॉलीवुड में खूब हैं. माधुरी भी 'कोठेवाली' का किरदार कर चुकी हैं. संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म 'देवदास' में माधुरी ने वेश्या चंद्रमुखी के किरदार से लोगों को अपना दिवाना बना दिया था. बता देंस इस फिल्म में माधुरी पेट से थीं.

रेखा

रेखा

पुराने जमाने की खूबसूरत अदाकारा और लाखों दिलों की धड़कन एक्ट्रेस रेखा ने फिल्म 'उमराव जान' में वेश्या की भूमिका निभाई थी, जो आज भी उनके फैंस के दिलों में बसी हुई है. रेखा ने 'उमराव जान' के अलावा फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'आस्था' में भी इस तरह का किरदार कर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

मीना कुमारी

मीना कुमारी

गुजरे जमाने की दिवंगत एक्ट्रेस मीना कुमारी की फिल्म 'पाकिजा' को कैसे भूला जा सकता है. मीना कुमारी ने इस फिल्म में जो वेश्या का किरदार निभाया था, वो हिंदी सिनेमा में अमर हो चुका है.

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई' बन इन 10 सीन में दिखा दी कमाठीपुरा कोठे की पूरी हकीकत

Last Updated : Feb 4, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details