हैदराबाद :बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट शुक्रवार (4 फरवरी) को अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के ट्रेलर से छा गईं. आलिया के फैंस ट्रेलर देख उनकी तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में आलिया एक गंगूबाई नामक वेश्या के किरदार में नजर आने वाली हैं. बात करेंगे उन एक्ट्रेस की, जो आलिया भट्ट से पहले फिल्मों में इस किरदार में जान फूंक चुकी हैं.
करीना कपूर खान
इस लिस्ट में बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान का नाम भी शामिल है. करीना ने फिल्म 'चमेली' और 'तलाश' में वेश्या की जिंदगी को पर्दे पर जिया था. करीना ने वेश्या के किरदार से खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं.
तबू
बॉलीवुड की मंझी हुई और खूबसूरत एक्ट्रेस तबू भी वेश्या का किरदार कर चुकी हैं. उन्हें फिल्म 'चांदनी बार' में वेश्या के रोल में देखा गया था. फिल्म 'चांदनी बार' को दर्शकों ने दिल से लगाया था. इस फिल्म से तबू को नेशनल अवार्ड मिला था.
हुमा कुरैशी
वरुण धवन और यामी गौतम की फिल्म 'बदलापुर' में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को एक प्रोस्टिट्यूट के किरदार में देखा गया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.