हैदराबाद :आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बीते कई समय से एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग चर्चा में हैं. आलिया को कई बार रणबीर के घर देखा गया है. रणबीर और आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Movie Brahmastra) में एक साथ दिखाई देने वाले हैं. अब आलिया इस बात को लेकर चर्चा में आई हैं कि वह रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर संग नये बंगले के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचीं.
सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में देखा जा रहा है कि नीतू कपूर और आलिया मुंबई में कृष्णाराज बंगले के निर्माण कार्य का जायजा लेने गईं. आलिया कई मौकों पर नीतू कपूर संग दिखाई दे चुकी हैं. ऐसे में नेटिजन्स कई अटकलें लगा रहे हैं.
नीतू और आलिया को एक साथ देख नेटिजन्स कमेंट्स कर रहे हैं. कोई यूजर नीतू-आलिया को सास-बहू बता रहा है, तो कोई यूजर यह कर रहा है कि नीतू मैम आलिया से रणबीर की शादी मत कराओ. वहीं एक यूजर ने रणबीर और आलिया की जोड़ी को फेक जोड़ी बताया है.