दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'3 इडियट्स' के जॉय लोबो और 'फुकरे' के जफर के साथ वक्त बिताना चाहते हैं अली - जॉय लोबो

अली फजल से पूछा गया कि आप ऐसे दो लोगों का नाम बताइए जिसके साथ आप वक्त बिताना चाहेंगे. जिसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि वह '3 इडियट्स' में से जॉय लोबो और 'फुकरे' के जफर के साथ वक्त बिताना चाहूंगा.

Ali fazal, Ali fazal wants to spend time with joy lobo of 3 idiots, '3 इडियट्स, अली फजल, अली फजल इन दो लोगों के साथ बिताना चाहते हैं वक्त, जॉय लोबो, जफर
'3 इडियट्स' के जॉय लोबो और 'फुकरे' के जफर के साथ वक्त बिताना चाहते हैं अली

By

Published : Apr 25, 2020, 2:04 PM IST

मुंबई : अभिनेता अली फजल का कहना है कि मौका मिलने पर वह '3 इडियट्स' और 'फुकरे' जैसी फिल्मों में अपने निभाए गए किरदार जॉय लोबो और जफर संग वक्त बिताना चाहेंगे.

एक काल्पनिक स्थिति पर विचार करते हुए उनसे ऐसे दो लोगों के बारे में पूछागया, जिनके साथ वह वक्त बिताना चाहेंगे, तो इसके जवाब में अली ने आईएएनएसको बताया, "मैं '3 इडियट्स' में से जॉय लोबो को बुलाना पसंद करूंगा और उसे गले लगाऊंगा. मुझे लगता है कि उसने फिल्म में जब आत्महत्या की, उसे इसी एक चीज की जरूरत थी. वह बहुत दबाव में था और उसकी रचनात्मक विचारधारा को सुनने वाला कोई नहीं था.

वह काफी कुछ बयां करना चाहता था, जो वह कर न सका और एक युवा छात्र के तौर पर उसने अपनी जिंदगी के एक बेहद दुखद चरण में 'गिव मी समसनशाइन' गाने को गाया. उसके सुसाइड करने से पहले मैं बस उसे बुलाकर गले लगाऊंगा और कहूंगा कि भाई, लोड मत ले, सब ठीक हो जाएगा."

अली ने आगे कहा, "चूंकि मैं अकेले रहता हूं और झाड़ू, पोंछा, बर्तन जैसे घर के सारे कामकाज फिलहाल खुद ही संभाल रहा हूं, तो ऐसे में काफी बोरियत महसूस कर रहाहूं. इसलिए 'फुकरे' से जफर को भी आमंत्रित करना चाहता हूं और फिर मैं उसे गिटार बजाने और कविताएं बोलने के लिए कहूंगा. मैंने मखनीपुलाव बनाना भी सीखा है, तो मैं उसे यह व्यंजन बनाकर परोस भी सकता हूं."

पढ़ें- कार्तिक ने साझा की एक तस्वीर, खुद को कहा- 'हुस्न परी'

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details