मुंबई : अभिनेता अली फजल का कहना है कि मौका मिलने पर वह '3 इडियट्स' और 'फुकरे' जैसी फिल्मों में अपने निभाए गए किरदार जॉय लोबो और जफर संग वक्त बिताना चाहेंगे.
एक काल्पनिक स्थिति पर विचार करते हुए उनसे ऐसे दो लोगों के बारे में पूछागया, जिनके साथ वह वक्त बिताना चाहेंगे, तो इसके जवाब में अली ने आईएएनएसको बताया, "मैं '3 इडियट्स' में से जॉय लोबो को बुलाना पसंद करूंगा और उसे गले लगाऊंगा. मुझे लगता है कि उसने फिल्म में जब आत्महत्या की, उसे इसी एक चीज की जरूरत थी. वह बहुत दबाव में था और उसकी रचनात्मक विचारधारा को सुनने वाला कोई नहीं था.
वह काफी कुछ बयां करना चाहता था, जो वह कर न सका और एक युवा छात्र के तौर पर उसने अपनी जिंदगी के एक बेहद दुखद चरण में 'गिव मी समसनशाइन' गाने को गाया. उसके सुसाइड करने से पहले मैं बस उसे बुलाकर गले लगाऊंगा और कहूंगा कि भाई, लोड मत ले, सब ठीक हो जाएगा."