दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस के बीच अम्मा-नाना के लिए मक्का-मदीना पहुंचा ये एक्टर, देखें वीडियो - ali fazal Mecca Medina

एक्टर अली फजल कोरोना वायरस की बीच मक्का मदीना पहुंचे हैं. वहां से उन्होंने एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो पर उनकी गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा और की कलाकारों ने कमेंट्स किए हैं.

Ali Faza
अली फजल

By

Published : Jan 20, 2022, 3:31 PM IST

हैदराबाद :फिल्म '3 इडियट्स' में जॉय लोबो नाम के मिनट भर के किरदार से सबका दिल जीत लेने वाले एक्टर अली फजल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वक्त वह मक्का-मदीना में हैं. एक्टर ने बताया है कि वह अम्मा और नाना के लिए मक्का-मदीना गए हैं. गौरतलब है कि बीते साल ही उन्होंने इन दोनों को खोया था. अली फजल हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी ‘कंधार (Kandahar)’ की शूटिंग पूरी करने के बाद ही यहां पहुंचे हैं

अली फजल ने मक्का-मदीना से बेहद खूबसूरत वीडियो रिकॉर्ड अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘मदीना और फिर मक्का. मेरे शूट को खत्म करने का तरीका था. मैं सही में कई तरह से सौभाग्यशाली हूं. कम से कम मुझे ऐसा सोचना पसंद है. ये मैंने अम्मा और नाना के लिए किया. मैं उनकी मौत से कभी उबर नहीं पाऊंगा.. शायद उबरना जवाब नहीं है. बाद में हमें पता चल ही जाएगा. लेकिन मैंने दुआ मांगी. अपने और अपने आस-पास के लोगों के लिए. परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों के लिए जिन्हें प्यार की जरूरत है और सोचो क्या? यहां देने और पाने के लिए बहुत प्यार है.’

अब अली के इस वीडियो पर कई कलाकारों के कमेंट्स आए हैं, जिसमें से एक उनकी गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा भी हैं. अली की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अली के वीडियो पर लिखा, ‘बहुत सुंदर, मैं खुश हूं कि तुम्हें वहां जाने का मौका मिला, तुम सौभाग्यशाली हो अली. तुम भगवान के बच्चे हो और दुआओं के लिए शुक्रिया. इसकी जरूरत थी’.

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बतौर जज नजर आने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने भी अली के वीडियो को लाइक किया है.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान की मां का निधन, कलाकारों ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details