मुंबई : अभिनेता अली फज़ल ने अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसमें उन्होंने बताया कि वह सूट को मिस कर रहे हैं. जिसके बाद अली के इस फोटो पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने एक मजेदार कमेंट किया.
अली ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक ब्लैक शर्ट और ब्लेज़र में तस्वीर साझा की. जिसके साथ उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस भी पहना हुआ था.
तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "माफ करना बस मुझे मेरे सूट की याद आ रही है. आज कोई ज्ञान नहीं. साइक्लोन से बच गए. लव यू ऑल."
इसी फोटो पर ऋचा ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "हॉट".