मुंबईः अली फजल ने अपने अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर दी है, अगाथा क्रिस्टी की 'डेथ ऑन द नील' की स्क्रीन अडेपटेशन में हॉलीवुड स्टार गैल गडौट भी अली फजल के साथ नजर आएंगी.
अली फजल ने हॉलीवुड फिल्म की तैयारी की शुरू - डेथ ऑन द नील
अली फजल अपनी हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नील' की शूटिंग शुरू होने से पहले ही लंडन रवाना हो गए हैं. एक्टर फिल्म की तैयारियों में बिजी हैं जिसमें हॉलीवुड स्टार गैल गडौट भी नजर आएंगी.
फिल्म 20वीं सेन्चुरी फॉक्स की 2017 की ब्लॉकबस्टर 'मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस' फिल्म का फॉलोअप है, साथ ही क्रिस्टी के नॉवल का अडेप्टेशन भी है.
केनेथ ब्रनाग जिन्होंने फिल्म का फर्स्ट पार्ट डायरेक्ट किया था, इस फिल्म को भी डायरेक्ट करेंगे और अपने बेल्जियन डिटेक्टिव रोल हरक्यूल पॉयरॉट को वापस लाएंगे.
फिल्म शूटिंग से पहले लंडन में मौजूद एक्टर ने कहा कि वह नॉवल पढ़ रहे हैं और पहले वाले पार्ट को भी देख रहे हैं.
1978 की फिल्म में पीटर उसटिनॉव बतौर पॉयरॉट फीचर थे, उनके साथ बेटे डैविस, मिया फैरो और मैगी स्मिथ भी अहम रोल्स में थे.
पढ़ें- लाल कप्तान' से सोनाक्षी का 'नक़ाब' लुक आउट
अली ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'मैं खुशनसीब हूं कि फिल्म सर केनेथ ब्रनाग के हाथों में है. मेरे लिए सबसे लिए सबसे बड़ी तैयारी अपनी कॉस्ट्यूम्स को जानना और फिल्म के लिए अपने लुक पर ध्यान देना है. एक बार ये हो जाए, बाकी तो हो ही जाएगा.'
एक्टर पहले भी हॉलीवुड फिल्मों जैसे कि 'फ्यूरियस 7' और 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' में नजर आ चुके हैं, उन्होंने बताया कि सेट पर एक अच्छे कोच हैं जो उन्हें बोली सही करने में मदद कर रहे हैं.
डेथ ऑन द नील फिल्म पॉयरॉट की इजिप्ट छुट्टियों के बारे में हैं, ट्रिप पर वह नील नदी के किनारे खून पाते हैं जो फिल्म को लव ट्राइएंगल की ओर ले जाती है.
एर्मी हैमर और लेटिटिया राइट भी फिल्म की कास्ट का हिस्सा हैं.