दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अली फजल ने लॉकडाउन में थिएटर के कलाकारों का किया समर्थन - Ali Fazal updates

लॉकडाउन के कारण थिएटर के कलाकारों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस मुश्किल घड़ी में अभिनेता अली फजल एक वीडियो के साथ उनके मदद के लिए आगे आए हैं. साथ ही थिएटर के कलाकार भी इस कठिन घड़ी से उबरने के लिए वर्चुअल परफॉर्मेंस जैसी नई-नई चीजों को आजमा रहे हैं.

Ali Fazal stands by Mumbai theatre artistes amid lockdown
अली फजल ने लॉकडाउन में थिएटर के कलाकारों का किया समर्थन

By

Published : May 30, 2020, 2:32 PM IST

मुंबई :अभिनेता अली फजल कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बीच मुंबई में रंगमंच के कलाकारों के समर्थन में आगे आए हैं, जिनके पास फिलहाल कोई काम नहीं है.

आज महामारी के चलते पैदा हुई इस मुश्किल घड़ी में थिएटर के कलाकारों को किस तरह की परेशानियां हो रही हैं, उस पर लोगों को जागरूक करने के लिए अली एक वीडियो के साथ आगे आए हैं.

निशांत राजा ने इस वीडियो के लिए संगीत तैयार किया है व अमितोश नागपाल ने इसे लिखा है और इसके साथ ही साथ अमितोश ने इसकी रूपरेखा भी तैयार की है.

इस पर बात करते हुए अली ने कहा, "एक ऐसे समय में थिएटर अभिनेताओं की स्थिति पर बात करना जरूरी है, जब लॉकडाउन लगभग आठ हफ्ते तक चला है. इस पूरे कार्यक्रम में अमितोश नागपाल की मुख्य भूमिका रही है."

उन्होंने आगे कहा, "अधिकतर कलाकार थिएटर में अभिनय की बारीकियों को सीखते हैं, लेकिन इसके बावजूद इसे अलग-थलग रखा जाता है. ऐसे में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम इनके लिए खड़े हों. कुछ जानी-मानी हस्तियां तकनीशियनों और क्रू मेंबर्स की सहायता के लिए आगे आए हैं. कलाकार भी वर्चुअल परफॉर्मेंस जैसी नई-नई चीजों को आजमा रहे हैं. ऐसे में थिएटर समुदाय की मदद के लिए हमें कहीं न कहीं से शुरूआत करने कीआवश्यकता है."

पढ़ें- स्वरा भास्कर कर रही हैं प्रवासियों की मदद, दिल्ली में फंसे मजदूरों को पहुंचाया घर

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details