दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'आज भी' में नजर आएगी अली फजल और सुरभि ज्योति की जोड़ी - अली फजल सुरभि ज्योति सॉन्ग

अली फजल और सुरभि ज्योति की लव केमिस्ट्री आगामी वीडियो सॉन्ग 'आज भी' में नजर आएगी. इसके रचयिता गायक और संगीतकार विशाल मिश्रा ने बताया कि यह उनके निजी अनुभवों के बारे में होगा.

ETVbharat
'आज भी' में नजर आएगी अली फजल और सुरभि ज्योति की जोड़ी

By

Published : Apr 10, 2020, 10:28 PM IST

मुंबई: गायक-संगीतकार विशाल मिश्रा एक ऐसा गीत लेकर आए हैं जो उनके पिछले प्रेम-प्रसंग के अनुभव के बारे है. इसके म्यूजिक वीडियो में अली फजल और सुरभि ज्योति की जोड़ी है.

गीत 'आज भी' के बारे में विशाल ने आईएएनएस को बताया, 'यह मेरे लिए एक बहुत ही निजी अनुभव है. इसके अलावा, यह सबसे सार्वभौमिक चीज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं. अलगाव और प्यार के बारे में गाने हैं, लेकिन कोई भी समय के बारे में बात नहीं करता है. जब आपका अलगाव होता है और आप जीवन में आगे बढ़ जाते हैं. आप कहीं और पहुंच जाते हैं लेकिन आप फिर भी उस शख्स, उस याद या उस पल को याद करते हैं.'

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि हर कोई इन सबसे गुजरा होता है और यह गीत उन्हें उनकी खूबसूरत यादों की याद दिलाएगा.

अली ने कुछ मिनटों के गाने में पूरे जीवन को दर्शा देना चुनौतीपूर्ण बताया.

पढ़ें- आयुष्मान ने किया जमीनी स्तर पर काम करने वालों का शुक्रिया, सुनाई खास कविता

वहीं, सुरभि ने कहा कि इस गाने में काम करने का मौका मिलने के लिए वह आभारी हैं

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details