हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी बचपन की दोस्त अकांक्षा रंजन कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है. आलिया ने दोस्त को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर में आलिया अपनी दोस्त अकांक्षा के साथ बहुत खुश दिख रही हैं. अकांक्षा को शुभकामनाएं देते हुए आलिया ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है.
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर दोस्त अकांक्षा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है. 'जन्मदिन की बधाई हो... मेरी दुनिया.' आलिया ने जो तस्वीर शेयर की है, वो अकांक्षा के साथ वेकेशन की है. इस तस्वीर में आलिया और अकांक्षा एक बीच पर बिकिनी में बैठे दिख रहे हैं. दोनों के ही चेहरे पर खूबसूरत स्माइल है. आलिया पिंक तो और अकांक्षा नीले रंग की बिकिनी में हैं. आलिया ने चश्मा भी लगाया हुआ है.
यह तस्वीर उस वक्त की है, जब आलिया फरवरी में अपनी सहेलियों के साथ वेकेशन पर गई थीं. इस दौरान रणबीर कपूर के अंकल राजीव कपूर के निधन की खबर सुन आलिया तुरंत यहां से लौट आई थीं.
कौन हैं अकांक्षा रंजन कपूर ?