दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक मूड में मनाया बर्थडे, देखें तस्वीरें - अलाना पांडे और आइवर मेकक्रे

एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन और मॉडल अलाना पांडे ने बीती 16 अगस्त को अपना 26 वां जन्मदिन मनाया. अलाना ने अपना बर्थडे बॉयफ्रेंड आइवर मेकक्रे के साथ होवई में कुआई स्थित जुरासिक फॉल्स में इन्जॉय किया. कपल ने अपने इस खास दिन के फुल इन्जॉय की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की हैं. वीडियो और तस्वीर में कपल का रोमांस देखते ही बन रहा है.

अलाना पांडे
अलाना पांडे

By

Published : Aug 18, 2021, 4:07 PM IST

हैदराबाद :एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन और मॉडल अलाना पांडे ने बीती 16 अगस्त को अपना 26 वां जन्मदिन मनाया. अलाना ने अपना बर्थडे बॉयफ्रेंड आइवर मेकक्रे के साथ होवई में कुआई स्थित जुरासिक फॉल्स में इन्जॉय किया. कपल ने अपने इस खास दिन के फुल इन्जॉय की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की हैं. वीडियो और तस्वीर में कपल का रोमांस देखते ही बन रहा है.

अलाना के बॉयफ्रेंड आइवर ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो साझा कर लिखा, 'आज कई साल पहले, मेरा पसंदीदा इंसान पैदा हुआ था, हर दिन जीवन के लिए खुश हूं, हम अपने अनुभव को साथ जीने के योग्य हैं. मैं तुम्हें हर चीज से ज्यादा चाहता हूं, मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक.'

आइवर ने अपने पोस्ट में शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें कपल का प्यार देखते ही बन रहा है. वहीं, आइवर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कपल एक-दूजे को लिप किस करता भी दिख रहा है.

वहीं, अलाना पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक हेलीकॉप्टर में जुरासिक फॉल्स के आसपास के नजारे का बॉयफ्रेंड संग लुत्फ उठा रही हैं. दरअसल, अलाना के बॉयफ्रेंड ने उन्हें यह एक बर्थडे सरप्राइज गिफ्ट दिया है, जिसे पाकर अलाना बहुत खुश नजर आईं. अलाना ने बॉयफ्रेंड के इस गिफ्ट पर एक वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'बेस्ट बर्थडे सरप्राइज.'

आइवर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'आज हम हेली राइड के जरिए कुआई में स्थित जुरासिक फॉल्स में गए, यह बिल्कुल ऐसा था, जैसा कि हम किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. मैं झाड़ियों में डायनासोर के अंडों को ही तलाशता रहा, लेकिन एक भी नहीं मिला, मैं पूरी सवारी के दौरान बस अलाना की आंखों में ही देखता रहा और इस पूरे मूमेंट के दौरान हम ने एक पल भी अपनी बातचीत बंद नहीं की, मेरे अहम दिनों में से एक आपके साथ यह दिन बहुत खास है.'

ये भी पढे़ं : जोया अख्तर की फिल्म से सुहाना खान करने जा रही हैं अपने अभिनय की शुरुआत?

कौन हैं अलाना पांडे

बता दें, एक्टर चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे लॉस एंजिलेस में अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिछले एक साल से रह रही हैं. अलाना फिटनेस एक्सपर्ट और लेखक डेनी पांडे और चिक्की पांडे की बेटी हैं. वहीं, एक्ट्रेस अनन्या पांडे उनकी कजिन हैं. अलाना सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटोशूट के लिए मशहूर हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details