मुंबई : कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी सारे काम बंद पड़े थे.
लॉकडाउन के दौरान सभी थिएटर्स में ताला लग गया था.
थिएटर्स बंद होने के बाद कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया. लेकिन इसी बीच अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है.
दरअसल, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की फिल्म '83' थिएटर में ही रिलीज होगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार 'सूर्यवंशी' इस साल दिवाली पर रिलीज होगी और रणवीर सिंह की फिल्म '83' क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी. इससे पहले 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी और '83', 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी.
कोरोना वायरस के वजह से सब कुछ थम गया था. लेकिन अब नए दिशा-निर्देशों के साथ इंडस्ट्री पटरी पर आ रही है और सारे काम शुरु हो रहे हैं.
फिल्म 'सूर्यवंशी' की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का कैमियो भी है.
पढ़ें : आमिर खान के घर में कोरोना ने दी दस्तक, पोस्ट शेयर कर एक्टर ने किया खुलासा
वहीं फिल्म '83' की बात करें तो यह साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच पर आधारित है, जिसमें वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत हुई थी. कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. दीपिका फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी.