मुंबईः सुपरस्टार अक्षय कुमार के लाखों-करोड़ों पैंस है लेकिन कुछ ही खुशकिस्मत फैंस होंगे जिनके लिए अक्षय ने ट्विटर पर बर्थडे पोस्ट किया हो, उन्हीं चंद फैंस में से एक हैं ज़ायना फातिमा.
फातिमा का आज जन्मदिन है, और उन्होंने अपने फेवरेट सुपरस्टार को ट्विटर पर टैग करते हुए गुजारिश की कि वह उन्हें विश कर दे, और सुपरस्टार ने अपने फैन की रिक्वेस्ट को मान लिया.
गर्ल फैन ने ट्वीट में लिखा था, 'हैल्लो सर.. मेरा नाम ज़ायना फातिमा है... मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं.. आज मेरा बर्थडे है... प्लीज मुझे विश कर दीजिए सर... एक रिप्लाई @akshaykumar.'
फैन ने अपनी और अक्की की तस्वीर का कोलाज भी साझा किया. फैन की गुजारिश मानते हुए बड़े दिलवाले सुपरस्टार ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'तुम्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं.. हमेशा प्यार और दुआएं.'
सुपरस्टार के इस अंदाज से खुश ज़ायना ने हैरानी भरा रिएक्शन देते हुए बर्थडे पोसट का जवाब दिया, और लिखा, 'ओएमजी... कैसी है ये अनहोनी आंखें हुईं नम... दे दिया रिप्लाई जो सर आपने बॉस बनके जिएंगे हम... बहुत बहुत शुक्रिया सर आपने मेरा दिन बना दिया,,, आपको बहुत सारा प्यार.. अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे... इतनी खुशी मुझे आज तक नहीं हुई... सुपरस्टार अक्की.. जय हो.'
पढ़ें- परिणीति जाएंगी वर्चुअल कॉफी डेट पर, 4000 परिवारों का भरेगा पेट
फैन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अक्षय के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपनी डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में भी लगाया.