जी हां, शो के मेकर्स ने खुद इस बात की जानकारी दी है. शो के फिनाले में अक्षय कंटेस्टेंट को केसरी चैलेंज देंगे. चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है.
प्रोमो में अक्षय कुमार कहते नज़र आ रहे हैं, 'खतरा, खिलाड़ी के सामने नहीं अंदर होता है और जो अंदर की जंग जीत ले वही कहलाता है असली खिलाड़ी. ये है मेरा केसरी चैलेंज. दम है तो लेकर दिखाओ इंडिया. खतरों के खिलाड़ी 9 के ग्रैंड फिनाले में जो होगा लाइव.'