मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी आगामी रिलीज 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के साथ बॉलीवुड में शतक लगाने वाले हैं और इस खास मौके पर उनके अभिनेता दोस्त अक्षय कुमार ने उनकी सराहना की. अक्षय ने मंगलवार को ट्विटर पर अजय की इस आगामी फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमने इस इंडस्ट्री में साथ में अपने सफर की शुरुआत की थी..30 साल पहले और इस दौरान मैंने तुम्हें मजबूती से कदम दर कदम आगे बढ़ते देखा है.'
पढ़ें: अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर दी 550वें गुरूपर्व की बधाई