दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लता मंगेशकर के निधन पर अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां-छोटे मियां' की अनाउंसमेंट कैंसिल - अक्षय टाइगर

पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस 6 फरवरी को एक बड़ी फिल्म का एलान करने वाला था, लेकिन लता के निधन से इस अनाउंसमेंट को पोस्टपोन कर दिया गया है. यह फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां-छोटे मियां' बताई जा रही है.

Akshay Tiger
लता मंगेशकर

By

Published : Feb 6, 2022, 3:11 PM IST

हैदराबाद : पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के निधन से देश और बॉलीवुड सूना पड़ा है. बॉलीवुड स्टार्स लता जी के निधन के चलते 6 फरवरी को 'डार्क डे' कहकर संबोधित कर शोक व्यक्त कर हैं. 6 फरवरी को वासू भगनानी का पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस एक बड़ी फिल्म का एलान करने वाला था, लेकिन लता के निधन से इस अनाउंसमेंट को पोस्टपोन कर दिया गया है. यह फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां-छोटे मियां बताई जा रही है.

पोस्ट कर लता जी को अर्पित की श्रद्धांजलि

पूजा एंटरटेनमेंट पोस्ट

पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर फिल्म के पोस्टपोन करने की जानकारी दी है. साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इस पोस्ट में लिखा है, हम लता मंगेशकर जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, और उनके श्रद्धांजलि देने के लिए देश के साथ खड़े हैं, हम संगीत की दुनिया में उनके असीम योगदान को करते हैं और लेजेंडरी म्यूजिक और मेलोडी आइकन को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं, उन्हें पूरा सम्मान देते हुए, पूजा एंटरटेनमेंट अपनी फिल्म के अनाउंटमेंट को होल्ड करती है, लता जाी हमारी यादों में हमेशा के लिए रहेंगी, अपने संगीत की तरह वह भी हमारी अंतर्आत्मा में बस चुकी हैं'.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर अली अब्बास जफर फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' बनाने की तैयारी में हैं. इस फिल्म को वासु भगनानी बेटे जैकी भगनानी और बेटी दीपशिखा भगनानी देशमुख संग मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. 5 फरवरी को वासु के प्रोड्क्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट को पूरे 27 साल हो चुके हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इस साल फ्लोर पर आ जाएगी. बता दें, अक्षय कुमार फिलहाल प्रोड्यूसर वासु भगनानी संग फिल्म 'सिंड्रेला' पर काम कर रहे हैं, तो वहीं, टाइगर की फिल्म 'गणपथ' के निर्माता भी वासु भगनानी ही हैं.

ये भी पढे़ं : 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लता मंगेशकर ने गाने से कर दिया था इनकार, जानें क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details