दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय ने निसर्ग तूफान को लेकर दी चेतावनी, कहा-'एहतियात बरतने की जरूरत, घर पर रहें' - Akshay shares BMC guidelines

मुंबई में एक बड़ी मुसीबत साइक्लोन निसर्ग 120 की तूफानी स्पीड से दस्तक देने वाला है. ऐसे में अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर सभी से कहा कि सावधानी के साथ अपने घर में रहें, जब तक बहुत जरूरी ना हो बाहर ना निकलें. हम इस तूफान से डटकर लड़ेंगे.

Akshay shares BMC guidelines to stay safe from 'guest cyclone Nisarga'
अक्षय ने निसर्ग तूफान को लेकर दी चेतावनी, कहा-'एहतियात बरतने की जरूरत, घर पर रहें'

By

Published : Jun 3, 2020, 12:48 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस से पूरे देश में तबाही मची हुई. इसी बीच मुंबई में एक और मुसीबत दस्तक दे रही है.

बता दें, मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि यहां साइक्लोन निसर्ग 120 की तूफानी स्पीड से दस्तक देने वाला है.

ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर कर सभी से घर में रहने के लिए और बीएमसी के नियमों का पालन करने के लिए कहा है.

अक्षय वीडियो में कह रहे हैं, 'बारिश हो रही है बाहर. हर साल इस मौसम का इंतजार रहता है. पर 2020 अलग सा साल है, अजीब सा साल है. रह-रहकर परेशान कर रहा. बारिश तक का मजा इत्मिनान से लेने नहीं दे रहा. रिमझिम फुहारों के साथ साइक्लोन भी पीछे-पीछे आ गया. भगवान की हम पर कृपा रही तो हो सकता है कि यह साइक्लोन यहां पर आए ही ना. या हो सकता है साइक्लोन की स्पीड इतनी ना हो.'

पढ़ें : कोरोना से बचने के लिए अनुष्का ने याद दिलाया स्वच्छता का पाठ, बोलीं- 'दरवाजा बंद तो बीमारी बंद'

'लेकिन अगर आ गया तो भी हम घबराने वालों में से नहीं हैं, अभी से ही हम सुरक्षा की तैयारियों में जुट चुके हैं. बीएमसी ने पूरी लिस्ट तैयार कर रखी है. इन नियमों का पालन करेंगे और एक और तूफान से डटकर लड़ेंगे.' इसी के साथ अक्षय बताते हैं कि क्या-क्या एहतियात बरतने की जरूरत है, जैसे घर में ही रहें, समंदर किनारे ना जाए आदि...'

ABOUT THE AUTHOR

...view details