दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आजकल के एक्टर मल्टी-हीरो वाली फिल्मों से किनारा करते हैंः अक्षय कुमार - batla house

फिल्म 'मिशन मंगल' में मल्टीपल स्टार्स के साथ काम करने के वाले अक्की पाजी ने इंडस्ट्री में चल रहे सोलो-हीरो वाले कल्चर पर दी अपनी बेबाक राय.

akki

By

Published : Aug 17, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:28 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को बुरा लगता है कि आजकल एक्टर्स दो या दो से ज्यादा हीरो वाली फिल्मों को साइन करने में कतराते हैं, और सिर्फ सोलो-हीरो वाले सब्ज्क्ट्स वाली फिल्में ही चुनते हैं.

पढ़ें- स्कूल स्टूडेंट के लिए अक्षय ने रखी 'मिशन मंगल' की स्पेशल स्क्रीनिंग


अक्षय ने शुक्रवार को अपनी फिल्म 'मिशन मंगल' के प्रमोशन इंवेट में कहा, "ईमानदारी से और किसी का नाम लिए बिना, हमारी इंडस्ट्री में एक्टर्स हैं जिन्हें यह फैक्ट नहीं समझ आया है कि दो या तीन हीरो वाली फिल्में करनी चाहिए. वे नहीं कर रहे हैं. मैंने जानने की कोशिश की कि क्यों नहीं कर रहे हैं. हर कोई सोलो हीरो वाले सब्जेक्ट्स करना चाहते हैं. पहले वाली जनरेशन--मेरी वाली पीढ़ी ने किया है. उन्होंने तो तीन हीरो वाले सब्जेक्ट्स में भी काम किया है."

अक्षय जो मिशन मंगल में 5 एक्ट्रेस के साथ फीचर हुए हैं, कहते हैं, "आजकल दो हीरो मुश्किल से ही काम करना चाहते हैं. अगर करते हैं भी तो, कई बार की रिक्वेस्ट करने पर. यह हॉलीवुड में नहीं होता है. यह सिर्फ यहां होता है और यह काफी बुरा है."

अक्षय की 'मिशन मंगल' जॉन की 'बाटला हाउस' के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details