मुंबई : अभिनेता अक्षय ओबेरॉय को ऐसे दिन का इंतजार है, जब लोग उनका नाम सुनकर सिनेमाघरों की ओर आकर्षित हों.
अक्षय ने आईएएनएस से कहा, "एक दिन मुझे बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता मिलना पसंद भी आएगा और लोग मेरा नाम सुनकर ही सिनेमाघरों की ओर भागेंगे. इससे भी अधिक मैं सम्मान की लालसा रखता हूं."
उन्होंने कहा, "जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो मैं चाहता था कि मैं एक अच्छा अभिनेता बनूं और लोगों से सम्मान प्राप्त करूं. मैं चाहता था कि लोग मुझे एक अभिनेता के रूप में गंभीरता से लें, और मुझे लगता है कि मैंने समय के साथ इसे हासिल किया है."