मुंबई: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार को हाल ही में अपनी बेटी नितारा को उसके मार्शल आर्ट एग्जाम के पहले कराटे के कुछ टिप्स देते देखा गया.
अक्षय की पत्नी, अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभिनेता को उनकी सात वर्षीय बेटी नितारा को कुछ किक्स सिखाते देखा जा सकता है.
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'अपने पहले कराटे परीक्षा के लिए निकलने से पहले एक आखिरी किक.'
इंस्टाग्राम पर साझा इस तस्वीर को काफी लाइक्स मिल चुके हैं.
पढ़ें- आईफा 2020: भोपाल पहुंचे सलमान की झलक पाने के लिए लगा फैंस का जमावड़ा