दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' की फिर बदली डेट, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म - पृथ्वीराज नई रिलीज डेट

अक्षय कुमार ने बताया है कि फिल्म 'पृथ्वीराज' जून में इस तारीख को हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है. बता दें, फिल्म ओटीटी पर नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार

By

Published : Mar 3, 2022, 9:32 AM IST

हैदराबाद :अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड (2017) मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' की एक बार फिर नई रिलीज डेट सामने आई है. फिल्म इस साल जून में रिलीज होनी है. पहले यह फिल्म इस साल जनवरी में रिलीज होनी थी. पहले फिल्म को 10 जून को रिलीज कर रहे थे और अब डेट बदलकर 3 जून कर दी गई है. डेट में यह सब बदलाव कोविड-19 की वजह फिल्म की आगे-पीछे खिसकी रिलीड डेट की वजह से हुए हैं.

अक्षय कुमार ने बताया है कि फिल्म 'पृथ्वीराज' 3 जून को हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार ने फिल्म को कुछ नए पोस्टर भी शेयर किए हैं. बता दें, फिल्म ओटीटी पर नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका की गई थी. याचिका में कहा गया था कि पृथ्वीराज एक महान सम्राट थे और फिल्म का टाइटल केवल 'पृथ्वीराज' रखने से जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी.

याचिका में फिल्म का नाम 'महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान' रखने का सुझाव दिया गया था. यह याचिका राष्ट्रीय प्रवासी परिषद ने दायर की थी. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का कहना था कि फ़िल्म के टाइटल में महान योद्धा पृथ्वीराज का नाम जिस तरह से बिना किसी सम्माजनक सम्बोधन के इस्तेमाल किया गया है, वो भावनाओं को आहत करने वाला है.

याचिका में मांग की गई थी कि फिल्म का नाम महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान रखना चाहिए. इधर, दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर ध्यान ना देते हुए इस विचार करने से मना कर दिया है.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का नाम बदलने की मांग पर सुनवाई से इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details